घर से भात लेकर आते है 12:00 बजे खाते ,है तुम स्कूल नहीं जाती हो ? इस तरह की बातचीत मुख्यमंत्री ने आज चाय श्रमिकों के साथ की | मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज उत्तर बंगाल दौरे के बाद वापस जा रही थी, तभी उन्होंने अपने काफिले को रोका और चाय श्रमिकों से बातचीत की | अपने करीब मुख्यमंत्री को पाकर चाय बागान में काम करने वाले चाय श्रमिक की भीड़ इकट्ठा हो गई, कुछ श्रमिक मोबाइल के कैमरे से मुख्यमंत्री की तस्वीर खींचने लगे तो, सभी ने ने मुस्कुरा कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया | मुख्यमंत्री ने भी इस दौरान चाय श्रमिकों में साड़ी व बच्चों के बीच चॉकलेट वितरण किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)