सिलीगुड़ी: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर आ रही हैं। 19 तारीख को मुख्यमंत्री सिलीगुड़ी पहुंचेंगी, उस दिन वो सिलीगुड़ी दीनबंधु मंच में औद्योगिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री उपस्थित होंगी । उसके बाद मुख्यमंत्री उत्तर कन्या स्थित गेस्ट हाउस कन्याश्री में ठहरेंगी। 20 तारीख को मुख्यमंत्री फूलबाड़ी के वीडियोकॉन मैदान में सरकारी सेवा वितरण कार्यक्रम करेंगी। 21 तारीख को मुख्यमंत्री सिलीगुड़ी के उत्तर कन्या में प्रशासनिक बैठक करेंगी। उस बैठक में जीटीए दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार दिनाजपुर और मालदा के प्रशासनिक अधिकारी भी वर्चुअली बैठक में शामिल होंगे। दीनबंधु मंच पर उद्योगपतियों और व्यापारिक समुदाय के साथ मुख्यमंत्री की बैठक के मद्देनजर दार्जिलिंग की जिलाधिकारी प्रीति गोयल ने आज वहां के बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)