दार्जिलिंग: सरस मेला को लेकर तैयारियां जोरों पर है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को दार्जिलिंग के चौरस्ता में सरस मेला का उद्घाटन करेंगी | बता दे कि, सातवीं बार सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है | राज्य की पहल पर जहां लंबे समय से सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में सरस मेला का आयोजन किया जा रहा था और इस परंपरा को तोड़ते हुए पहली बार पहाड़ में सरस मेला लगने जा रहा है | दार्जिलिंग के चौरस्ता में सरस मेला को लेकर तैयारियां की जा रही है और इस मेले को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह बना हुआ है | एक ओर जहां इस मेले से पर्यटन से जुड़े उद्योगों को लाभ मिलेगा, वही इस मेले से पर्यटकों के आगमन में भी इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है | प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जानकारी मिली है कि, इस मेले का आयोजन शानदार तरीके से किया जा रहा है | मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को कोलकाता से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगी और मंगलवार को दार्जिलिंग में सरस मेले का उद्घाटन करेंगी | मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस प्रशासन की नजर बनी हुई है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)