पुलिस ने चाय पत्तों की चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। 29 अगस्त को दर्ज एक चोरी के मामले में एक सिविक वॉलंटियर और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए सिविक वॉलंटियर का नाम उत्तम बर्मन है, जो न्यू जलपाईगुड़ी ट्रैफिक गार्ड में कार्यरत था। उसका साथी विश्वजीत चौधरी उर्फ बिटला है।
आरोप है कि ये दोनों एनजेपी के टी पार्क इलाके में चाय पत्तों से भरे ट्रकों से बोरे उतारकर चोरी करते थे। पुलिस के मुताबिक, केवल चाय पत्ते ही नहीं, बल्कि ये आरोपी चलते ट्रकों और अन्य वाहनों से भी सामान चुराते थे। जैसे ही ट्रक स्पीड ब्रेकर पर धीमे होते, दोनों मौका देखकर बोरे उतार लेते और बाइक से उन्हें दूसरी जगह ले जाते।
इस मामले में एनजेपी थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। जांच के बाद, पिछले शुक्रवार रात पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तीन दिन की रिमांड पर पूछताछ के बाद, पुलिस ने अंबिकानगर स्थित माइकल मधुसूदन कॉलोनी के गार्डपाड़ा इलाके में एक घर से 32 किलो चाय पत्ता और चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है।
फिलहाल दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है और आगे की जांच जारी है।