November 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
encroachment dilip barman gautam deb gautam dev illegal siliguri siliguri metropolitan police SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION

46 नंबर वार्ड में अवैध निर्माण तोड़ने पर पार्षद दिलीप बर्मन और निगम कर्मचारियों में टकराव !

Clash between councillor Dilip Burman and corporation employees over demolition of illegal construction in ward number 46!

सिलीगुड़ी के 46 नंबर वार्ड के चंपासारी इलाके में नगर निगम की टीम बहुमंजिला भवन के अवैध हिस्से को तोड़ने के लिए पहुंची, लेकिन वार्ड के तृणमूल पार्षद और मेयर पार्षद दिलीप बर्मन ने इसका विरोध किया। दिलीप बर्मन ने आरोप लगाया कि मेयर गौतम देव और डिप्टी मेयर रंजन सरकार उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं और उनके वार्ड की बिल्डिंग को तोड़ने के लिए निगम कर्मचारियों को भेजा गया।

नगर निगम अधिकारी और पुलिस प्रशासन जब दिलीप बर्मन से बातचीत करने पहुंचे, तो उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस जबरन कार्यवाही करती है तो वे आत्महत्या कर सकते हैं और इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर होगी।

इसके बावजूद पुलिस ने कार्रवाई की और दिलीप बर्मन को अस्थायी रूप से हिरासत में लेकर बहुमंजिला भवन के अवैध हिस्से को तोड़ दिया। इस दौरान दिलीप बर्मन ने चेतावनी दी कि 2026 के विधानसभा चुनाव में जनता इस अत्याचार का मुंहतोड़ जवाब देगी।

इस घटना ने सिलीगुड़ी में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। स्थानीय लोग और राजनीतिक दल इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं, जबकि नगर निगम की कार्रवाई और पार्षद की प्रतिक्रिया ने शहर में विवाद को और हवा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *