क्रिकेट मैच को लेकर सिलीगुड़ी के टिकियापाड़ा और बागराकोट इलाकों में बुधवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। विवाद इतना बढ़ गया कि घरों, दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ की गई। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा।
मामले की शुरुआत रविवार को एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई, जब एक युवक के साथ कथित रूप से मारपीट की गई थी। उसी घटना को लेकर बुधवार को दोनों गुटों के बीच तनाव भड़क उठा। झड़प के दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पूरे इलाके में अफरातफरी और तनाव का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कई घंटों तक चले अभियान के बाद स्थिति को आंशिक रूप से नियंत्रित किया।
पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए टिकियापाड़ा और बागराकोट इलाके से कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं — पप्पू पासवान, गोविंद दास, टिटन घोष, जाहिरुल इस्लाम, अमर भगत, मोहम्मद अमन, मोहम्मद फिरोज और प्रेम पासवान।
गुरुवार को सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि हिंसा में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और उनकी तलाश जारी है।