सिलीगुड़ी: सामाजिक सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए, बाड़ीभाषा रामकृष्ण मिनी मार्केट कमेटी की ओर से गुरुवार को गणेश पूजा के अवसर पर एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों को वस्त्र वितरित किए गए, साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया।
क्लब सदस्यों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन इस बार उन्होंने पूजा के पारंपरिक आयोजनों से आगे बढ़ते हुए सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की दिशा में एक नया प्रयास किया। इस पहल के अंतर्गत बड़े बजट के बजाय, बजट का एक हिस्सा जरूरतमंदों की मदद में खर्च किया गया।
इस अवसर पर:
- करीब 500 बुजुर्ग महिलाओं को साड़ी
- 300 बच्चों को नए वस्त्र प्रदान किए गए।
- साथ ही, स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से एक हेल्थ चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।
आयोजकों का कहना है कि यह पहल केवल एक शुरुआत है, और आगे भी इसे जारी रखा जाएगा ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुँच सके। इस आयोजन ने समाज में एक सकारात्मक संदेश देने का कार्य किया है कि पूजा सिर्फ भक्ति का नहीं, सेवा का भी पर्व हो सकता है।