सिलीगुड़ी: मौसम के मिजाज पर शायरों ने कभी भरोसा नहीं किया, मौसम की बदलने की आदत और उसकी बेईमानी पर कई शायरियां और सदाबहार गाने बन चुके हैं, लेकिन सही भी है मौसम के बदलने पर उसका क्या कसूर है, ये तो उसकी फितरत है और कल से ही सिलीगुड़ी का मौसम भी बेईमान सा बना हुआ है । देखा जाए तो बीते कुछ दिनों से सिलीगुड़ी में मौसम काफी सुहाना बना हुआ था, धूप खिली थी ठंडी ठंडी हवाएं चल रही थी और लोगों को भी ठंड से राहत मिली थी, लेकिन लगता है मौसम को लोगों को सताना काफी अच्छा लगता है ।
कल दोपहर के बाद से ही सिलीगुड़ी में ठंडी हवाएं चलने लगी और शाम होने तक यह हवाएं काफी तेज हो गई, ठंडी हवाओं के कारण लोग बुरी तरह कांप उठे और आज सुबह भी सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में कोहरा छाया हुआ था, सुबह 10:00 बजे के बाद बादलों से सूर्य देव झांकते नजर आए, कुछ देर तो लगा मानो धूप खिलेगी , लेकिन फिर बादलों के पार सूर्य देव छुप गए । ठंडी तेज हवाएं चलने के कारण लोग घर में ही सिकुड़ कर बैठे हुए हैं, लेकिन कामकाजी लोगों को क्या उनको तो अपने गंतव्य की ओर जाना ही पड़ेगा, खुद को गर्म कपड़े में लपेट कर लोग अपने कार्य स्थल की ओर बढ़ रहे हैं ।
इस ठंड के कारण जहां लोग घर से नहीं निकल रहे हैं तो बाजार व सड़के भी सुनसान पड़ी है । बता दे कि, कल दोपहर के बाद सिक्किम के कुछ क्षेत्रों में जबरदस्त बर्फबारी हुई है और इस बर्फबारी ने मौसम को रुमानी बना दिया, जिससे पर्यटन काफी खुश है । वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में हो रहे बर्फबारी का असर समतल में भी दिख रहा है, सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में ठंड अचानक बढ़ गई है और इस तरह की मौसम ने लोगों को भी उत्साहित कर दिया है, क्योंकि साल का पहला महीना है और पिकनिक सीजन भी चल रहा है, इसी मौसम में ही लोग अक्सर घूमने फिरने और पिकनिक करने की सोचते हैं। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि, आने वाले दिनों में ठंड का कहर और बढ़ेगा ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)