जयगांव: सड़क की जर्जर हालत किसी भी शहर के विकास को रोक सकती है और यह सही भी है, क्योंकि किसी भी शहर की पहचान उसकी सड़कों से की जाती है और इन सड़कों के माध्यम से वह शहर उन्नति के मार्ग पर चलता है, लेकिन वही यदि किसी शहर की सड़क की हालत जर्जर हो तो उस शहर का विकास रुकता जाता है और लंबे समय से सड़क की जर्जर हालत के कारण वहां के स्थानीय वासी विरोध पर उतर आते हैं और जयगांव के निवासी भी सड़क की जर्जर हालत से परेशान हो चुके हैं, अब वहां के व्यापारी व्यावसायिक प्रतिष्ठा को 14 नवंबर से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर रहे हैं। और यह निर्णय जयगांव के विभिन्न संगठनों द्वारा गठित संयुक्त मंच ने लिया है | बता दे कि, इस मंच ने पहले तो हनुमान मंदिर धर्मशाला में एक अहम बैठक की, उसके बाद ही 14 नवंबर से व्यवसायिक प्रतिष्ठा को बंद करने का निर्णय लिया है । वही इस मामले को लेकर संयुक्त मंच के आरएस गुप्ता, सुनील मोड़ा, जयंत मुद्रा ने बताया कि, यहां की सड़कों की हालत बहुत खराब हो चुकी है, जिसका असर व्यापार पर पड़ने लगा है, साथ ही सड़क की जर्जर हालत के कारण कई बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, सुरक्षा के मद्देनजर और व्यापार को ध्यान में रखते हुए हमने यह फैसला लिया है । इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि, सड़क की जर्जर हालत को लेकर प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन प्रशासन द्वारा इस मामले को अनदेखा किया जा रहा है । वह लगातार आश्वासन तो देती है, लेकिन किसी कार्य को अंजाम नहीं दे रही, इसीलिए यहां व्यावसायिक प्रतिष्ठान को 14 नवंबर से अनिश्चितकाल के लिए बंद किया जाएगा और जब तक सड़क का काम शुरू नहीं किया जाएगा, व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)