जलपाईगुड़ी: भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते तनाव को लेकर सीमांत क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर अब प्रशासन चिंतित है, क्योंकि जिस तरह से बांग्लादेश ने अपनी हदें पार कर भारत को नीचा दिखाने की कोशिश की, उससे भारत के लोग काफी आक्रोशित हैं, देश वासी लगातार विरोध द्वारा बांग्लादेशियों का बॉयकॉट करने की मुहिम चला रहे हैं | देश में बढ़ते तनाव को देखते हुए अब सीमा सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन ने सोचना शुरू कर दिया है | बता दे कि,जलपाईगुड़ी लोकसभा अंतर्गत भारत बांग्लादेश सीमांत क्षेत्र में 29 किलोमीटर लंबे कटीले वायर फेंसिंग का कार्य शुरू हो गया है, दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सीमा क्षेत्र पर बीएसएफ के जवानों ने भी निगरानी बढ़ा दी है | इस मामले को लेकर जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. जयंत कुमार रॉय ने कहा कि, सीमांत क्षेत्र में कुछ हिस्सों में नदियां है और कुछ हिस्से खुले हुए है,वायर फिक्सिंग नहीं होने के कारण भय भी बना रहता है, लेकिन अब सीमा क्षेत्र के कुछ खुले स्थानों पर वायर फिक्सिंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है,उन्होंने यह भी बताया कि, बीते कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच अच्छे तालमेल के कारण भारत और बांग्लादेश का विकास हुआ और दोनों देशों के बीच व्यापार भी सही चल रहे थे, लेकिन बीते कुछ महीनो से जिस तरह की हरकतें बांग्लादेश की ओर से की जा रही है, वह निंदनीय है, जिस तरह से वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार और तिरंगे का अपमान किया जा रहा हैं, वह असहनीय है, इसीलिए अब सरकार की ओर से कड़ा रुख अपनाया जा रहा है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)