August 25, 2025
Sevoke Road, Siliguri
load shedding bjp electricity protest siliguri siliguri metropolitan police SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION WEST BENGAL westbengal

शहर के कई इलाकों में लगातार हो रही बिजली कटौती , भाजपा का विरोध, ए.ई. स्टेशन मैनेजर को सौंपा ज्ञापन !

Continuous power cuts in many areas of the city, BJP protests, submits memorandum to AE station manager!

सिलीगुड़ी : शहर के कई इलाकों में लगातार हो रही बिजली कटौती के खिलाफ सिलीगुड़ी 1 नंबर मंडल भाजपा की ओर से सोमवार को ए.ई. स्टेशन मैनेजर को ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने बिजली सेवाओं की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताते हुए जल्द समाधान की मांग की।

भाजपा नेताओं ने कहा कि बिना पूर्व सूचना के बार-बार बिजली गुल हो रही है, जिससे आम जनता, खासकर छात्र और मरीज बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। व्यापार-व्यवसाय पर भी इसका गंभीर असर पड़ रहा है। शिकायत में यह भी बताया गया कि नियमित बिजली बिल वसूली के बावजूद सेवा का स्तर बेहद खराब है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता समेत कई स्थानीय नेता मौजूद थे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

स्टेशन प्रबंधन ने जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *