सिलीगुड़ी: एनजेपी एफसीआई ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के आगामी चुनाव को लेकर विवाद का तूफान खड़ा हो गया है। संगठन के सदस्यों के एक वर्ग ने वर्तमान अध्यक्ष मनोज पाल उर्फ बापी पाल पर लंबे समय से वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता नहीं बरतने और आय-व्यय का कोई हिसाब नहीं देने का आरोप लगाया जा रहा है | इस आरोप के आधार पर संगठन के सदस्यों ने शनिवार को एनजेपी ट्रक स्टैंड कार्यालय में प्रेस वार्ता कर अपना गुस्सा जाहिर किया।
सदस्यों का दावा है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद अध्यक्ष एसोसिएशन के धन के उपयोग के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। उन्होंने शिकायत की है , अध्यक्ष ने उनके साथ कोई चर्चा नहीं की तथा एसोसिएशन के चुनावों के संचालन के संबंध में पारदर्शी नीति नहीं अपनाई।
इस स्थिति में संगठन के एक वर्ग ने गुरुवार को न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस थाने में एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रशासन से चुनाव संबंधी अनियमितताओं के मुद्दे को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने स्पष्ट किया कि वे 13 तारीख को होने वाले चुनावों का बहिष्कार करेंगे और 12 तारीख को अपनी पहल पर अलग से चुनाव कराएंगे। साथ ही संगठन के एक सदस्य ने कहा, “हम लंबे समय से मौजूदा अध्यक्ष से हिसाब मांग रहे हैं, लेकिन उन्होंने कोई अच्छा जवाब नहीं दिया है। इसलिए हमें प्रशासन से शिकायत करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।”
दूसरी ओर, अध्यक्ष बापी पाल ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि, वे संगठन की जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन कर रहे हैं तथा चुनाव से संबंधित सभी गतिविधियां निर्धारित नियमों के तहत ही संचालित की जा रही हैं।
इस घटना को लेकर संगठन के भीतर आंतरिक मतभेद स्पष्ट हो गए हैं। यह देखना अभी बाकी है कि, प्रशासन द्वारा क्या कदम उठाया जाता है और चुनाव से जुड़ा विवाद कैसे सुलझाया जाता है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)