सिलीगुड़ी: ‘जल है तो जीवन है और जल है तो कल है’ देश के प्रधानमंत्री भी देशवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन परियोजना की शुरुआत की, लेकिन खोड़ीबाड़ी ब्लॉक में जल जीवन मिशन परियोजना में कई भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए, खोड़ीबाड़ी ब्लॉक के विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया | बता दे कि, बुधवार को भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने खोड़ीबाड़ी भाजपा पार्टी कार्यालय से एक रैली निकाली और ब्लॉक विकास कार्यालय का घेराव किया, उन्होंने इस दौरान आरोप लगाया कि, इस परियोजना में लोहे के पुराने व प्लास्टिक के कच्चे पाइप का प्रयोग किया जा रहा है, वही नवनिर्मित पानी की टंकी जिसका अभी तक उद्घाटन भी नहीं किया गया है, वह भी लीक हो रहा है और कुछ जगह पर पाइप को मजबूती देने के लिए पुराने कपड़ों का प्रयोग किया गया है | खोड़ीबाड़ी बूढ़ागंज मंडल के अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद ने चेतावनी देते हुए कहा कि, जल जीवन मिशन परियोजना में भ्रष्टाचार रोकने के लिए 10 दिनों का समय दिया गया है, यदि हमारी मांगे नहीं मनी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)