August 17, 2025
Sevoke Road, Siliguri
cpim Politics protest siliguri

अंबिकानगर अंडरपास की बदहाल स्थिति को लेकर सीपीआईएम का विरोध प्रदर्शन, सड़क जाम !

CPIM protests against the poor condition of Ambikanagar underpass, road blocked

सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी 1 ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत अंबिकानगर रेलवे अंडरपास की ख़राब स्थिति को लेकर रविवार को सीपीआईएम फूलबाड़ी एरिया कमिटी और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम किया।

यह अंडरपास सिलीगुड़ी को साहुडांगी, आमबाड़ी होते हुए जलपाईगुड़ी से जोड़ता है, जहां प्रतिदिन हजारों वाहन चलते हैं। लेकिन वर्षों से सड़क की मरम्मत नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। खासकर बारिश के दिनों में अंडरपास में कमर तक पानी भर जाता है।

प्रदर्शन के दौरान सीपीआईएम नेता अनिमेष सरकार ने कहा, “क्षेत्र के सांसद और विधायक दोनों बीजेपी से हैं, लेकिन विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ। सिर्फ उद्घाटन में तस्वीर खिंचवाना आता है।”

लंबे समय तक सड़क जाम के बाद न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रशासन की तरफ से समाधान का आश्वासन दिए जाने पर प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *