जब भी किसी दबंग पुलिस ऑफिसर का जिक्र हमारे सामने होता है, तब-तब हमारे जहेन में दबंग फिल्म के चुलबुल पांडे का किरदार सामने आ जाता है और इस फिल्म में चुलबुल पांडे का किरदार सलमान खान ने निभाया था, बता दे, सलमान खान ने तो सिर्फ चुलबुल पांडे का किरदार निभाया था, लेकिन असल जिंदगी में भी एक ऐसा पुलिस ऑफिसर है, जो देखने में भी चुलबुल पांडे की तरह दिखते हैं और अपने किरदार को भी दबंग तरीके से निभाते हैं | बता दे कि, बीते रविवार को जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी इलाके में चक्रवर्ती तूफान ने तबाही मचाई थी, देखते ही देखते इस तूफान ने कई घरों को अपने आगोश में ले लिया था और इस चक्रवर्ती तूफान में सौ से अधिक लोग घायल हुए , साथ ही लगभग 5 लोगों की मृत्यु हो गई | चक्रवात इतना भयानक था कि, देखते ही देखे कई गांव तिनके की तरह बिखर गए, अभी भी घायलों का इलाज चल रहा है | वहीं जैसे ही राज्य की मुख्यमंत्री को चक्रवात में हुई तबाही की जानकारी मिली, वे जलपाईगुड़ी पहुंची और तबाही वाले जगह का जायजा लिया, साथ ही घायलों से भी मिली और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया | लेकिन इस बीच एक ऐसा चेहरा उभर कर सामने आया, जो दिखने में तो काफी हद तक दबंग फिल्म के अभिनेता सलमान खान की तरह दिखते हैं, लेकिन वे असल जिंदगी में एक दबंग पुलिस ऑफिसर है | इस दबंग पुलिस ऑफिसर का नाम राजा साहा है, जिन्होंने मैनागुड़ी में चक्रवर्ती तूफान के बाद आपातकालीन स्थिति में इंसानियत की मिसाल कायम करते हुए, लोगों की मदद की, उन्होंने इस दौरान कई महिलाओं को अपने बाजुओं में उठाकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचा | जैसे ही लोगों के संज्ञान में उनकी यह तस्वीर सामने आई, देखते ही देखते पुलिस ऑफिसर राजू साहा सोशल मीडिया में वायरल हो गए | बता दे कि, इस विषम परिस्थिति में जलपाईगुड़ी पुलिस के जवानों ने पीड़ितों की बहुत मदद की | सूत्रों से जानकारी मिली है कि, पुलिस ऑफिसर राजा साहा सिलिगुड़ी शिव मंदिर के निवासी है और उन्होंने सिलीगुड़ी बॉयज स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की थी | बता दे कि, चक्रवात के दौरान दबंग ऑफिसर राजा साहा द्वारा की गई काम की तारीख चहुँ दिशा में हो रही है, लोग उनके इस काम की सराहना कर रहे हैं | देखा जाए तो पुलिस हमेशा ही समाज में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं, धूप हो, बारिश हो, चाहे मौसम जितना भी बिगड़े, हर मौसम में अपने काम को अंजाम देने वाले यह पुलिस ऑफिसर लोगों की सुरक्षा के लिए कई बार अपने परिवार से दूर होकर शहर वासियों की सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं | ये पुलिस कर्मी अक्सर अपने काम को समर्पित भाव से करते हुए, परिवार, त्यौहार, अपने सभी दर्द को भुलाकर लोगों को सुरक्षा प्रदान करते हैं और ऐसे ही पुलिस कर्मी असल जिंदगी के हीरो होते हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)