भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पानिटांकी क्षेत्र में हाल ही में दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सीमा की मौजूदा स्थिति का जायज़ा लिया और स्थानीय व्यवसायियों व आम नागरिकों से बातचीत की। सांसद बिष्ट ने देखा कि पहले की तुलना में अब सीमा पर स्थिति काफी हद तक सामान्य हो गई है। अब न केवल यात्री वाहन, बल्कि अन्य व्यावसायिक वाहन भी नियमित रूप से सीमा पार करने लगे हैं।
गौरतलब है कि नेपाल में Gen-z संगठन के विरोध-प्रदर्शनों के चलते पिछले कुछ समय से भारत-नेपाल सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई थी। इसके कारण पानिटांकी क्षेत्र के व्यापारी खासकर दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के दौरान भारी नुकसान का सामना कर रहे थे। व्यवसायियों का कहना था कि सीमा पार व्यापारिक गतिविधियों में रुकावट के कारण उनकी कमाई पर बुरा असर पड़ा है।
सांसद राजू बिष्ट के दौरे के दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्याएं खुलकर उनके सामने रखीं। उन्होंने सांसद से आग्रह किया कि सीमा पर यातायात और व्यापार को फिर से पूरी तरह सामान्य करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। राजू बिष्ट ने भरोसा दिलाया कि वे इस मुद्दे को उठाएंगे और संबंधित विभागों के साथ बातचीत करके समाधान निकालने की पूरी कोशिश करेंगे।
इस दौरे से न केवल व्यापारियों बल्कि आम लोगों में भी उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में स्थिति और बेहतर होगी। लोगों का मानना है कि सांसद का यह कदम सीमा पर शांति और स्थिरता बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।