सिलीगुड़ी: एक बार फिर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया | दोनों गिरफ्तार युवक दार्जिलिंग के ज़ोरबंगलो के निवासी और दोनों के नाम अभिरुल सुबा और प्राज्जल राय बताया गया है | गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने पानी टंकी संलग्न गौरसिंग जोत के एक घर में छापेमारी की और दो युवकों को हिरासत में लिया, तलाशी के दौरान उनके पास से 58 ग्राम मादक पदार्थ और लाखों रुपया नगद बरामद किया गया और पुलिस ने आरोपीय के बाइक को भी जब्त कर लिया | गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी सब डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया | वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)