December 24, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

इस्कॉन मंदिर से घर लौटने के दौरान श्रद्धालुओं पर जानलेवा हमला !

सिलीगुड़ी: इस्कॉन मंदिर से रात को घर लौट के दौरान श्रद्धालुओं पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया | बदमाशों ने पहले तो श्रद्धालुओं को डराया धमकाया फिर उनके साथ मारपीट की और उनके मोबाइल को तोड़ दिया व रूपए भी छीन लिए, साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और इस घटना में परितोष रॉय घायल हो गए | यह घटना बीते बुधवार रात को सिलीगुड़ी समर नगर के बड़तला बाजार इलाके में घटित हुई, जब कुछ श्रद्धालु इस्कॉन मंदिर से घर लौट रहे थे | इस घटना को लेकर इस्कॉन मंदिर के संतों ने प्रधान नगर थाने के आईसी से मुलाकात की | उन्होंने इस मारपीट का आरोप रंजन चक्रवर्ती नामक व्यक्ति पर लगाया है और आरोपी को सजा देने की मांग की |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *