दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा जल्द ही होने वाली है. जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे से भारत लौटेंगे, दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया जाएगा. ऐसे में पूरे देश में लोगों की उत्सुकता दिल्ली के नये मुख्यमंत्री को लेकर बनी है.
हालांकि भाजपा के अधिकांश नेताओं और कार्यकर्ताओं का मत है कि दिल्ली का नया मुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा हो सकते हैं. प्रवेश वर्मा इसलिए कि उन्होंने नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को हराया है. अरविंद केजरीवाल को हराना आसान नहीं था. अगर पार्टी हाई कमान इस एंगल से नए मुख्यमंत्री का चुनाव करता है, तो प्रवेश वर्मा दिल्ली के नए मुख्यमंत्री हो सकते हैं.
लेकिन भारतीय जनता पार्टी में किस नेता को राजगद्दी मिल सकती है और किस नेता को सिंहासन से बाहर किया जा सकता है, यह खुद उस नेता को भी पता नहीं होता. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान ताजा उदाहरण है. कहने के लिए तो भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री को चुना जाएगा, पर सभी जानते हैं कि मुख्यमंत्री कौन होगा, यह हाई कमान अथवा उनकी टीम तय करती है.
दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के दौड़ में और भी कई संभावित चेहरे सुर्खियों मे हैं.लेकिन प्रवेश वर्मा पर पलड़ा भारी दिख रहा है. चुनाव जीतने के बाद प्रवेश वर्मा ने जिस तरह दिल्ली को लेकर बयान दिया था, उससे यह संकेत भी मिलने लगा था कि वही संभवत: दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री हो सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ताजा बयान ने भी संकेत दिया है कि प्रवेश वर्मा दिल्ली के नए मुख्यमंत्री हो सकते हैं.
दरअसल जे पी नड्डा ने कहा है कि दिल्ली का नया मुख्यमंत्री भाजपा विधायकों में से ही होगा. प्रवेश वर्मा भी भाजपा विधायक हैं और उन्होंने दिल्ली चुनाव में खूब पसीना बहाया है. अरविंद केजरीवाल को पराजित करने के लिए उन्होंने कुशल रणनीति बनाई थी. वे स्वर्गीय मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के भी बेटे हैं. वे एक जाट नेता भी हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने 5 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीटें मिली. चुनाव परिणाम 8 फरवरी को घोषित किया गया. दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 26 फरवरी को समाप्त हो रहा है. नई सरकार को उससे पहले कार्यभार संभालना होगा.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)