दार्जिलिंग: लगातार बारिश से उत्तर बंगाल के कई हिस्सों में भारी तबाही के बीच सांसद राजू बिस्ता ने रविवार को मिरीक उप-मंडल के दुधे क्षेत्र का दौरा किया। यह इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित बताया जा रहा है, जहाँ अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
दुधे पुल, जो मिरीक घाटी को सिलीगुड़ी से जोड़ता है, भारी जलप्रवाह और क्षति के कारण यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। दुधे, पानीघट्टा और पंखाबारी बेल्ट में बड़ी संख्या में घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
सांसद बिस्ता ने बताया कि वे लगातार माननीय गृह मंत्री, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रधानमंत्री कार्यालय के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हालात पर उच्चतम स्तर पर नजर रख रही है और पीड़ितों की सहायता के लिए हर संभव मदद दी जाएगी।
उन्होंने आपदा राहत कार्यों में जुटे पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों, NDRF के जवानों, स्थानीय युवाओं और स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि “उनके अथक प्रयासों और निःस्वार्थ सेवा की वजह से कई जिंदगियाँ बचाई जा सकी हैं।”
राजू बिस्ता ने इस त्रासदी में जान गंवाने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी प्रभावित व्यक्ति तक सहायता पहुँचने में कोई कमी न रहे।”
उन्होंने सभी राजनीतिक, सामाजिक संगठनों और गठबंधन सहयोगियों से अपील की कि वे राहत और बचाव कार्यों में एकजुट होकर काम करें।
सांसद ने कहा, “संकट के समय में हम सबको एकजुट रहना होगा और एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आना होगा।”
breaking
darjeeling
development
Raju Bista
मिरीक उप-मंडल में तबाही, 11 की मौत, सांसद राजू बिस्ता ने किया दुधे का दौरा, केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन !
- by Ryanshi
- October 5, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1221 Views
- 3 months ago

Share This Post:
Related Post
siliguri, good news, newsupdate, SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION, weather, winter
सिलीगुड़ी में बढ़ेगी ठंड,कोहरा भी घना होगा!
December 23, 2025
taxi, darjeeling, good news, newsupdate, protest, sad news
क्या सिलीगुड़ी और पहाड़ के बीच यात्री टैक्सी सेवा
December 22, 2025
teacher, darjeeling, good news, gta, newsupdate
पहाड़ में 313 शिक्षकों की नौकरी रद्द करने के
December 17, 2025
Glenarys, ajoy edward, darjeeling, good news, newsupdate, sad news
दार्जीलिंग में ग्लेनरीज बार तीन महीने के लिए बंद,
December 10, 2025
