नेपाल बिर्ता मोड अग्रसेन भवन में दिव्य श्री राम कथा का आयोजन है और राम कथा के श्रवण से विभिन्न क्षेत्र के लोगों को प्रेरणा और मार्गदर्शन मिल रहा है | बता दे कि, बिर्ता मोड अग्रसेन भवन में 4 से 12 अप्रैल तक इस दिव्य श्री राम कथा के आयोजन में विशेष पूजा, अर्चना, आरती ,यज्ञ भी शामिल है | इस दौरान और भी कई प्रकार के सामाजिक कार्य किया जा रहे हैं | बीते कल इस राम कथा के दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था, जिसमे भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया | वहीं 8 अप्रैल मंगलवार के दिन दिव्यांगों के बीच कृत्रिम अंग का भी वितरण किया गया | मारवाड़ी सेवा समिति नेपाल श्री पशुपति गौशाला धर्मशाला द्वारा दिव्यांग जरूरतमंदों को निशुल्क कृत्रिम अंग लगवाए गए, कृत्रिम अंग मिलने के बाद दिव्यांगों ने आभार व्यक्त किया | बता दे कि,12 अप्रैल शनिवार को महायज्ञ, होम के बाद इस दिव्य राम कथा का समापन किया जाएगा, उसके बाद महाप्रसाद भक्तों में वितरण किए जाएंगे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)