सिलिगुड़ी: यातायात पुलिस और सिविक वॉलिंटियर इस चिलचिलाती गर्मी को अनदेखा कर नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं, वे इस गर्मी को भूलकर शहर वासियों को सेवा प्रदान करने के लिए कड़ी धूप में अपने कार्य को निष्ठा से अंजाम देते हैं | इस भीषण गर्मी में उन्हें राहत देने के उद्देश्य से सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने यातायात पुलिस और सिविक सिविक वालंटियर के बीच आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया | शनिवार एयरव्यू मोड़ पर आयोजित एक समारोह में यह सामग्री उन्हें सौंपी गई, इस कार्यक्रम में सिलिगुड़ी पुलिस आयुक्त सी सुधाकर और डीसीपी विश्व चंद ठाकुर उपस्थित हुए | इस दौरान सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने इस कार्यक्रम को लेकर कई प्रकार की जानकारी दी,उन्होंने बताया कि, आज जो सामान वितरण किए गए हैं उसमें पानी की बोतल, छतरी, सनग्लासेस जैसी कई वस्तु है, जो इस गर्मी में उन्हें आराम देगी |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)