January 5, 2026
Sevoke Road, Siliguri
alcohol good news newsupdate siliguri siliguri metropolitan police

पिकनिक के दौरान शराब पीना पड़ेगा महंगा, गाजोलडोबा में पुलिस की सख्त कार्रवाई !

Drinking alcohol during picnics will prove costly; police take strict action in Gajoldoba!

तीस्ता नदी तट पर शराब पार्टी पर छापेमारी, कई लोग गिरफ्तार !

2026 की शुरुआत के साथ ही नए साल का जश्न मनाने के लिए लोगों की भारी भीड़ विभिन्न पिकनिक स्पॉट्स पर उमड़ पड़ी है। खासकर उत्तर बंगाल के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर पिकनिक मनाने वालों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में गाजोलडोबा भी नए साल के पहले दिन पर्यटकों और पिकनिक मनाने आए लोगों से गुलजार नजर आया, जहां उत्साह के साथ-साथ प्रशासन के लिए कानून-व्यवस्था बनाए रखना भी एक बड़ी चुनौती बन गया।

साल के पहले दिन गुरुवार को गाजोलडोबा इलाके में पिकनिक मना रहे लोगों के बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस ने तीस्ता नदी तट पर चल रही अवैध शराब पार्टी पर अचानक छापेमारी की। इस कार्रवाई में शराब पीते हुए कई लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि बड़ी मात्रा में जब्त की गई शराब को वहीं नष्ट कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नए साल के जश्न के मौके पर गाजोलडोबा में भारी संख्या में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे। तीस्ता नदी के दोनों किनारों पर सुबह से ही पिकनिक पार्टियों का दौर शुरू हो गया था। इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा खुलेआम शराब का सेवन किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही शराब पार्टी में शामिल कई लोग इधर-उधर भागने लगे और कुछ जंगल की ओर छिपने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। पुलिस की मौजूदगी में शराब की बोतलों को जब्त कर मौके पर ही नष्ट किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हर साल नए साल के अवसर पर गाजोलडोबा पर्यटन स्थल पर भारी भीड़ उमड़ती है। शराब के नशे में कई बार झगड़े, दुर्घटनाएं और कानून व्यवस्था बिगड़ने की घटनाएं सामने आती रही हैं। इन्हीं आशंकाओं को देखते हुए इस वर्ष पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। यह छापेमारी भोरेर आलो थाना अंतर्गत गाजोलडोबा पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों द्वारा की गई।

नए साल के पहले दिन गाजोलडोबा क्षेत्र में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई। पिकनिक और घूमने आए लोगों की संख्या अधिक होने के कारण गाजोलडोबा–सिलीगुड़ी रोड सहित कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। शाम के समय हालात और बिगड़ गए, जिसके बाद भोरेर आलो थाने की पुलिस और नवापारा ट्रैफिक पुलिस को सड़क पर उतरकर यातायात व्यवस्था संभालनी पड़ी।

उल्लेखनीय है कि गाजोलडोबा और भोरेर आलो क्षेत्र मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में शामिल हैं। हाल के वर्षों में यहां मिलनपल्ली और गाजोलडोबा इलाके में कई नए पार्क और पर्यटन सुविधाएं विकसित की गई हैं, जिससे पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नए साल के दिन इसका साफ असर देखने को मिला, जब तीस्ता नदी के दोनों किनारों पर पिकनिक पार्टियों की कतारें नजर आईं।

हालांकि, पुलिस की इस सख्त कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों और कई पर्यटकों ने संतोष जताया है। उनका कहना है कि शराब के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई से दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी और पर्यटन स्थल सुरक्षित व परिवारों के लिए बेहतर बनेंगे। पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी और कानून उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *