March 21, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी में 300 करोड़ की लागत से पेयजल अमृत योजना की हुई शुरुआत

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी की अब सबसे बड़ी समस्या पेयजल बन गई है। शहर में पेयजल की आपूर्ति बार-बार बाधित होने से शहरवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। इस बार केंद्र की आर्थिक सहायता से लगभग 300 करोड़ की लागत से अमृत 2 योजना की शुरुआत की गई है। सिलीगुड़ी नगर निगम ने शुक्रवार को फूलबाड़ी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में इस परियोजना की शुरुआत की। इस अवसर पर मेयर गौतम देब , डिप्टी मेयर रंजन सरकर, विपक्षी दल के नेता अमित जैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए । इस परियोजना को 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है, लेकिन मेयर ने बताया कि, युद्धस्तर पर काम इस परियोजना को जल्द पूरा करने की कोशिश की जाएगी |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *