August 27, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Drunk arrested civic volunteer siliguri siliguri metropolitan police SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION TRAFFIC POLICE TRAFFIC RULES

नशे में धुत वैन चालक ने सिग्नल तोड़ा, सिविक वालंटियर से की बदसलूकी, गिरफ्तार !

Drunk van driver breaks signal, misbehaves with civic volunteer, arrested!

सिलीगुड़ी : ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर नशे की हालत में ड्यूटी पर तैनात एक सिविक वालंटियर पर हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में एक वैन चालक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।

घटना भक्ति नगर ट्रैफिक गार्ड क्षेत्र की है, जहां रोज की तरह एक सिविक वॉलंटियर सुबह ड्यूटी पर तैनात था। वह विशाल हॉल के सामने ट्रैफिक सिग्नल पर ट्रैफिक नियंत्रित कर रहा था। उसी दौरान सिग्नल लाल होने पर सभी वाहन रुक रहे थे, लेकिन एक वैन चालक ने सिग्नल तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की।

जब सिविक वॉलंटियर ने चालक को रोकने की कोशिश की, तो आरोपी रुकने के बजाय उससे उलझ पड़ा। बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में था और उसने न सिर्फ सिविक वॉलंटियर से बदसलूकी की, बल्कि वैन में रखे डंडे से हमला करने की भी कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से स्थिति को काबू में लाया गया।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान नंदलाल कामती, कुलीपाड़ा निवासी के रूप में हुई है। उसे भक्ति नगर थाने को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को बुधवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। मामले की जांच जारी है और पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के खिलाफ पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *