सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब सिलीगुड़ी के विकास और सुरक्षा को लेकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं, चाहे वह शहर से अवैध निर्माण को हटाना हो, या फिर जल समस्या हो, या ट्रैफिक जाम की समस्या हो, वे सिलीगुड़ी शहर को हर परेशानियों से मुक्त करना चाहते हैं | अब मेयर गौतम देब नशेड़ियों को लेकर काफी चिंतित है, क्योंकि शहर में नशेड़ियों का उत्पात बढ़ रहा है | आज टॉक टू मेयर कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने फोन कर मेयर को जानकारी दी कि, सूर्यसेन स्मारक समिति के एक सदस्य ने नशे की हालत में सूर्यसेन की प्रतिमा के आसपास लगे रेलिंग को तोड़ने की कोशिश की | गौतम देव ने कहा कि, यह मामला उनकी नजर में है, उन्होंने यह भी बताया कि, शहर में बढ़ रहे नशेड़ियों की उत्पात को लेकर सिलीगुड़ी और प्रधान नगर थाने की पुलिस से कई बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की है | साथी मेयर ने नशेड़ियों के उत्पात पर लगाम कसने का आश्वासन भी दिया | उन्होंने कहा कि, सिलीगुड़ी की सुंदरता बरकरार रहेगी, जो भी क्षतिग्रस्त हुआ है, उसे ठीक किया जाएगा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)