August 8, 2025
Sevoke Road, Siliguri
drunkards hooliganism siliguri siliguri metropolitan police

दार्जिलिंग मोड़ पर शराबियों की गुंडागर्दी, दुकानदार पर हमला: एक गिरफ्तार !

Drunkards hooliganism at Darjeeling crossing, shopkeeper attacked: one arrested!

सिलीगुड़ी,02.08.2025: सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग मोड़ चौराहे पर गुरुवार रात शराबियों के दो गुटों में झगड़ा हो गया, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के समय वहां एक दुकान खुली थी। कुछ शराबी युवक दुकान के सामने आकर आपस में गाली-गलौज और मारपीट करने लगे।

इसी दौरान दुकानदार का एक दोस्त आगे बढ़कर घटना का वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था। मारपीट कर रहे दोनों पक्षों ने यह देख लिया और वीडियो बना रहे युवक पर भड़क गए। उन्होंने उस पर हमला कर दिया। जब दुकानदार ने इसका विरोध किया और बाहर आया, तो आरोपियों ने कथित तौर पर लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी।

सूचना मिलते ही प्रधान नगर पुलिस की गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी को देखते ही आरोपी भागने लगे। हालांकि, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान निखिल प्रसाद के रूप में हुई है। वह गुरुंगबस्ती का निवासी है।

घटना में घायल दुकानदार को पहले सिलीगुड़ी जिला अस्पताल और बाद में एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात बढ़ने के साथ-साथ दार्जिलिंग मोड़ चौराहे पर यातायात और भीड़ बढ़ने लगती है। माटीगाड़ा के विभिन्न पबों से अलग-अलग उम्र के लोग नशे में धुत होकर निकलते हैं और चौराहे व आसपास की दुकानों से पानी या खाने-पीने का सामान खरीदने के दौरान उपद्रव मचाते हैं। कई बार ये लोग आपस में झगड़ा भी शुरू कर देते हैं।

लोगों का आरोप है कि जैसे-जैसे रात गहराती है, हाईवे का माहौल बदल जाता है। नशे में धुत लोग इधर-उधर घूमते रहते हैं, जिससे आम लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। स्थानीय निवासियों ने सवाल उठाया है कि असामाजिक तत्वों की हिंसा को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में खामियों को पुलिस कब दूर करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *