जलपाईगुड़ी: घर में जब सुख शांति हो तो यही घर स्वर्ग बन जाता है, लेकिन जब घर में कलह,अशांति और आर्थिक तंगी हो तो यह दुनिया नर्क समान लगती है | जलपाईगुड़ी में आर्थिक और अपने शराबी पति के अत्याचार से तंग आकर एक मां ने अपनी दो बच्चियों को जहर खिलाकर और खुद जहर खा कर तीनों की जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की | यह घटना जलपाईगुड़ी के खड़िया ग्राम पंचायत दक्षिण सुकांत नगर इलाके की है | इसी इलाके में साधन दास अपनी पत्नी शेफाली दास और बच्चियों के साथ रहता हैं | साधन दास दिहाड़ी मजदूर का काम करता है, साथ ही अव्वल दर्जे का नशेड़ी भी है | इसके अलावा अपनी पत्नी पर अत्याचार भी करता है, पत्नी के साथ मार-पीट करना यह साधन दास के दिनचर्या में शामिल है | साधन दास अपनी कमाई का ज्यादा हिस्सा नशे में समाप्त कर देता है और दूसरी ओर घर में आर्थिक स्थिति की समस्या बनी रहती है | इसी अत्याचार और पारिवारिक कलह से साधन की पत्नी शेफाली दास तंग आ चुकी थी, बीते रविवार भी घर में विवाद हुआ और साधन कहीं चला गया, तब सेफाली ने अपनी दोनों बच्चियों को जहर खिला दिया, साथ ही खुद भी जहर खा लिया | साधन जब दोपहर को घर लौटा, तो उसने अपनी पत्नी और दोनों बच्चियों को बीमार देखा , उसने तुरंत तीनों को जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया, वहां से दोनों बच्चियों को सिलीगुड़ी भेज दिया गया और उनका इलाज किया जा रहा है | इस मामले को लेकर खड़िया ग्राम पंचायत क्षेत्र के सदस्य ने बताया कि, यह क्षेत्र आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ क्षेत्र है, इसके अलावा क्षेत्र के लोग अब नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं, जिसे आए दिन इस तरह की घटनाएं भी घटित हो रही है और क्षेत्र में अशांति का माहौल बना रहता है | उन्होंने बताया कि, इस मामले को लेकर मौखिक सूचना कोतवाली थाने की पुलिस को दी है |
उत्तर बंगाल
घटना
जलपाईगुड़ी
सिलीगुड़ी
आर्थिक तंगी के कारण एक मां ने किया बच्चियों के साथ झकझोर देना वाला काम !
- by Gayatri Yadav
- December 26, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2298 Views
- 2 years ago

Share This Post:
Related Post
BHUTAN, FLOOD, mamata banerjee, newsupdate, weather
भूटान के कारण उत्तर बंगाल में आई बाढ़, ममता
October 14, 2025
Accident, incident, newsupdate, sad news
सड़क दुर्घटना में चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त, चालक घायल
October 10, 2025
durga puja, newsupdate, Politics, WEST BENGAL, westbengal
सियासी रंग में रंगते दुर्गा पूजा पंडालों का औचित्य
September 20, 2025
