November 23, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल दार्जिलिंग मौसम सिलीगुड़ी

दार्जिलिंग में हुई बारिश से सिलीगुड़ी में ठंड बढ़ने के आसार!

आज दार्जिलिंग के विभिन्न इलाकों में बारिश ने लोगों को भिगो दिया. इससे दार्जिलिंग में ठंड बढ़ गई. पिछले कुछ दिनों से दार्जिलिंग पहाड़ी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है. यहां के लोगों ने बताया कि इस बार पहाड़ में सर्दी का आगमन देर से ही हुआ है अन्यथा नवंबर आरंभ में ही यहां कड़ाके की सर्दी पड़ने लगती है. लेकिन आज हुई बारिश ने यहां तेज सर्दी पड़ने का संकेत दे दिया है.

आज सुबह के समय दार्जिलिंग में जब लोग अपने-अपने काम धंधे के लिए निकल रहे थे, उसी समय बारिश शुरू हो गई. हालांकि हल्की-फुल्की बारिश होने का समाचार है. परंतु इससे पूरे पहाड़ में ठंड बढ़ गई है. कई स्थानों पर लोग अलाव जलाकर आग तापते नजर आए. बारिश के कारण स्कूल के लिए निकले बच्चे भी कुछ देर के लिए आसपास छुप गए. हालांकि कई पर्यटकों ने बारिश और ठंड का मजा लिया. बारिश और ठंड के बीच दार्जिलिंग के लोगों ने चाय और समोसे का भरपूर लुत्फ उठाया.

घूम से दार्जिलिंग फेरी लगाने वाली टॉय ट्रेन में यूं तो पर्यटकों और यात्रियों की भीड़ नजर नहीं आई. मात्र इक्के दुक्के यात्री ही सफर कर रहे थे. परंतु बारिश के बीच टॉय ट्रेन की सवारी उन्हें काफी रास आ रही थी. कुछ समय के लिए आसपास फैले कोहरे ने रात का समां बांध दिया. नवंबर महीने में दार्जिलिंग में इस मौसम में पहली बारिश हुई है. इसलिए समझा जा रहा है कि न केवल दार्जिलिंग में ही बल्कि आसपास के सभी क्षेत्रों में ठंड बढ़ जाएगी.

यूं तो सिलीगुड़ी में पिछले दो दिनों से ठंड बढ़ने लगी है. परंतु आज दार्जिलिंग में हुई बारिश ने सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में ठंड में इजाफा लाने का संकेत दिया है. आज वैसे भी सिलीगुड़ी में ठंड कुछ ज्यादा ही थी. सुबह के समय हवा में अत्यधिक नमी थी. जानकारों के अनुसार दार्जिलिंग में हुई बारिश से सिलीगुड़ी और मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. बता दे कि भारतीय मौसम विभाग ने भी नवंबर उत्तरार्द्ध में तेज सर्दी पड़ने का अनुमान लगाया था.

सर्दी बढ़ने के अनुमान से सिलीगुड़ी के बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ने लगी है. दुकानों में शाल, स्वेटर, मफलर, जैकेट की सेल देखी जा रही है. इसके साथ ही ठंड के बीच शादी विवाह का मौसम भी शुरू हो रहा है. इसलिए लोग खरीदारी कर रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दिनों दिन ठंड बढ़ती चली जाएगी. न केवल सिलीगुड़ी के लिए बल्कि पूरे देश में ठंड बढ़ने वाली है. जो भी हो दार्जिलिंग में हुई बारिश ने दार्जिलिंग के साथ-साथ सिलीगुड़ी के मौसम को भी प्रभावित किया है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *