February 21, 2025
Sevoke Road, Siliguri
जुर्म

14 वर्षीय बच्ची के साथ ई रिक्शा चालक ने की हैवानियत की हदें पार !

कक्षा 8 में पढ़ने वाली 14 वर्षीय बच्ची ने शायद कभी नहीं सोचा होगा कि, उसकी मासूमियत का फायदा कोई इस क़दर लूटेगा की, उसे इस दुनिया को ही अलविदा करना पड़ेगा | पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता संलग्न न्यू टाउन में ई रिक्शा चालक ने 14 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी | पहले तो ई रिक्शा चालक सौमित्र रॉय बच्ची के साथ जबरजस्ती की फिर असफल होने पर उसे मौत के घाट उतारा, तब उसने बच्ची के शव के साथ दुष्कर्म किया | पुलिस ने ई रिक्शा चालक सौमित्र रॉय को गिरफ्तार कर लिया है | आरोपित सौमित्र रॉय शादीशुदा है। पुलिस को यह भी पता चला है कि, ई-रिक्शा चालक ने इसके पहले भी एक शादी की थी। उसने अपनी पत्नी को इतना प्रताड़ित किया कि, उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसके बाद उसने यह दूसरी शादी की है। और अब उसने एक 14 वर्षीय बच्ची के साथ हैवानियत की हदें पार कर दी है |
कक्षा आठ में पढ़ने वाली 14 वर्षीय बच्ची ने कभी नहीं सोचा होगा की, उसकी मासूमियत ही उसकी जान ले लेगी |
जानकारी मिल रही है कि, 14 वर्षीय बच्ची घर छोड़ने के बात कह कर निकली थी और ई-रिक्शा चालक सौमित्र रॉय ने बच्ची को अपनी ई-रिक्शा में बैठा लिया और 3 घंटे तक उसने बच्ची को ई रिक्शा में बैठा कर इधर-उधर घुमाया | उस दौरान वह लगातार बच्ची से बातें भी कर रहा था और बच्ची भी ना समझ लोगों की चालाकियों से अनजान ई रिक्शा चालक सौमित्र रॉय के बातों में आ गई और जब सौमित्र रॉय को लगा की बच्ची उसके झांसे में आ चुकी है, तब वह बच्ची को जंगल इलाके में ले गया, जो की सुनसान क्षेत्र था, वहां उसने बच्ची को संतरा दिया, तब उसने बच्ची के साथ कुछ शारीरिक हरकतें करनी शुरू की और बच्ची ने चौक कर उसका विरोध किया, लेकिन सौमित्र रॉय पर जुनून सवार हो गया था | वह लगातार बच्ची को प्रताड़ित करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बच्ची सौमित्र रॉय की नियत को समझ गई थी, वह चीखने,चिल्लाने लगी, बच्ची को चीखते देख सौमित्र रॉय भड़क गया और आक्रोशित हो गया | उसने बच्ची को जकड़ लिया और सीधा गला घोटने लगा और सौमित्र रॉय ने बच्ची का गला इस कदर घोटा की, उसके गले की हड्डी तोड़ दी, बच्ची की वहीं पर मृत्यु हो गई | तब भी सौमित्र रॉय की हैवानियत शांत नहीं हुई | उसने बच्ची के शव के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और तब उसकी हवस की भावना को शांति मिली, उसने बच्ची के शव को एक बोरी में बांधकर नाले में फेंक दिया |
लेकिन कहते हैं कि, अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो, लेकिन कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं और आखिरकार पुलिस के शिकंजे में सौमित्र रॉय फंस ही गया | फिलहाल तो पुलिस पुरे मामले की छानबीन कर रही है | लेकिन इस हैवानियत भरी घटना ने पुरे राज्य वासियों को निशब्द कर दिया है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *