आरजी कर मेडिकल में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्याकांड के बाद आरजी कर मेडिकल को लेकर एक के बाद एक नए-नए खुलासे हो रहे हैं | इस मामले में पहले ही ED और फिर सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार किया था | अब ED अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के फार्म हाउस के साथ कोलकाता में टीएमसी विधायक सुदीप्त रॉय के घर और नर्सिंग होम पर भी छापेमारी कर रही है | सुदीप्त रॉय श्रीरामपुर से टीएमसी विधायक है और पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष भी है, इसके अलावा वे आरजी कर अस्पताल के मरीज कल्याण संघ के अध्यक्ष भी थे | बता दे कि, आरजी कर मेडिकल में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में कुछ दिन पहले ही सीबीआई ने सुदीप्त रॉय के घर और नर्सिंग होम में छापा मारा था | अब ED भ्रष्टाचार के मामले में छापेमारी कर रही है | ED के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह ही कोलकाता के छह जगहों पर एक साथ छापेमारी शुरू की, वही इस मामले को लेकर ED अधिकारी ने बताया कि, कुछ इनपुट के आधार पर आरजी कर मेडिकल में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर यह छापेमारी की गई है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)