सिलीगुड़ी से लेकर कोलकाता तक धूमधाम से ईद मनाई गई. सऊदी अरब में ईद का जश्न रविवार को ही शुरू हो गया, जब खाड़ी देश में सबसे पहले चांद दिखाई दिया. सऊदी अरब में भारत, पाकिस्तान और अन्य पड़ोसी देशों से एक दिन पहले चांद नजर आता है. 2 मार्च को रमजान महीना शुरू हुआ था.
भारत में रविवार को अर्धचंद्र देखने के साथ ही रमजान का पवित्र महीना समाप्त हो गया. रविवार को ही हिंदुओं का नव वर्ष नवरात्र भी शुरू हुआ. ईद मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र त्यौहार होता है. मुस्लिम भाई पूरे महीने रोजा रखते हैं. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों ने ही ईद के मौके पर अपनी शुभकामनाएं दी है.
सिलीगुड़ी में मुस्लिम भाइयों ने विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की. कंचनजंगा स्टेडियम में नमाज का मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. यह कार्यक्रम जमाते मस्जिद इंतजामियां कमेटी के द्वारा आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा की और एक दूसरे को मुबारकबाद दिया.
राष्ट्रपति ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि ईद के मुबारक मौके पर मुस्लिम भाइयों और बहनों को मैं बधाई देती हूं. यह त्यौहार भाईचारे की भावना को मजबूत बनाता है तथा करुणा भाव और दान की प्रवृत्ति को अपनाने का संदेश देता है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं ने ईद के मुबारक मौके पर बधाई दी है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज मुसलमानों को ईद का मुबारकबाद देते हुए ईद की नमाज में भाग लिया. कोलकाता के रेड रोड पर ईद की नमाज के दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि लोग भाजपा के उकसावे में ना आए. बंगाल में भाजपा की किसी भी साजिश को सफल होने नहीं दी जाएगी.
ममता बनर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बंगाल में सांप्रदायिक दंगा भड़काना चाहती है. लेकिन मैं इसे सफल होने नहीं दूंगी. उन्होंने राज्य के लोगों से शांति से काम लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी है.उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य के लोगों की भलाई के लिए काम करती रहेगी. राज्य में शांति और सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है.
ममता बनर्जी ने ईद की नमाज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कुछ लोग दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. कृपया लोग उनके जाल में न फंसे. हमारी सरकार हमेशा अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी है. ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें अल्पसंख्यकों से नाराजगी है या कोई समस्या है तो क्या वे देश का संविधान बदल देंगे?
ममता बनर्जी ने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है. बीजेपी विभाजनकारी राजनीति करती है. लोगों को वह बांटती है. हमारी सरकार लोगों को जोड़ने का काम करती है. उन्होंने कहा कि हमसे यह पूछा गया कि क्या मैं हिंदू हूं? मैंने कहा कि मैं हिंदू हूं, मैं मुसलमान हूं, मैं सिख हूं और मैं भारतीय हूं.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)