सिलीगुड़ी: एक निजी कंपनी का इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर चोरी के आरोप में गिरफ्तार | बता दे कि, इस घटना को लेकर भक्ति नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए निजी कंपनी की सुपरवाइजर आरोपी विश्वजीत सरकार को गिरफ्तार किया | निजी कंपनी से लगातार बिजली के तार गायब हो रहे थे, प्रबंधक ने सख्त कार्रवाई की और सीसीटीवी फुटेज को देखकर इसकी सूचना भक्तिनगर थाने को दी | पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन करते हुए इस कंपनी के इलेक्ट्रिक सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया | वहीं सुपरवाइजर तार को चुराकर एक कबाड़ी की दुकान में बेच देता था, वहीं पुलिस ने उस कबाड़ी की दुकान के मालिक हरि पाल को भी गिरफ्तार किया | पुलिस ने दोनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया और मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)