आए दिन सिलीगुड़ी व आस-पास के क्षेत्रों में वन प्राणियों की तस्करी और उनके मारे जाने की खबर सुर्खियों में बनी रहती है | लेकिन आज जिस खबर को लेकर प्रस्तुत हुए हैं, वह खबर वन प्राणियों पर हो रहे अत्यचार की खबरों के बीच कहीं ना कहीं राहत देने वाली हैं | भारत में बाघों की आबादी बढ़ रही है |
मालूम हो की प्रधान मंत्री मोदी आज प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के कार्यक्रम में शामिल होने मैसूर पहुंचे। जहां उन्होंने बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा किया। इसके बाद कर्नाटक के मुदुमलाई क्षेत्र के एक हाथी शिविर में प्रधान मंत्री पहुंचे, शिविर में हाथियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया | प्रधान मंत्री मोदी ने हाथियों को गन्ना भी खिलाया | इस दौरान प्रधान मंत्री ने इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (IBCA) लॉन्च किया | प्रधान मंत्री ने प्राजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर बाघों से जुड़े आंकड़े जारी किए | उन्होंने बताया कि 2022 में देश में बाघों की संख्या 3 हजार 137 हो गई है। इस अवसर पर प्रधान मंत्री ने बाघों को बचाने के लिए इंटरनेशल बिग कैट्स कैंपेन भी लाॅन्च किया और प्रधान मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि यह अभियान बाघों की सात बड़ी प्रजातियों को बचाने और उसके सरंक्षण के लिए काम करेगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रकृति की रक्षा करना भारतीय संस्कृति का अंग है। प्रोजेक्ट टाइगर की सफलता न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए गर्व की बात है। हर दिन प्रधानमंत्री मोदी के नए रंग देखने को मिल जाते हैं, शायद इसीलिए उनके प्रशंसक हर उम्र के हैं | अक्सर प्रधानमंत्री की जनसभा में मोदी है तो मुमकिन है कि नारे लगते हैं और यह नारे क्यों लगाए जाते है, यह तो आम जनता ही जाने
लाइफस्टाइल
हाथियों ने किया प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत !
- by Gayatri Yadav
- April 9, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 396 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी बना कंक्रीट का जंगल, पेड़ों को राखी बांधकर
January 23, 2025
अलीपुरद्वार, उत्तर बंगाल, राजनीति
पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला टीएमसी में जाएंगे?
January 21, 2025