सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी संलग्न उत्तरायण टाउनशिप में आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली, आबकारी अधिकारियों ने करोड़ों रुपए की अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। घटनास्थल से चार लग्जरी कारें, कई मशीनें, तथा भारी मात्रा में स्प्रिट, कॉर्क और विभिन्न प्रसिद्ध ब्रांड की शराब बरामद की गई और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया । जानकारी अनुसार गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद उत्तरायण स्थित एक घर पर काफी समय से नजर रखी जा रही थी, पुष्टि के बाद आबकारी विभाग के जलपाईगुड़ी डिवीजन के अधिकारियों ने छापेमारी की। मौके से चार अत्याधुनिक मशीनें, भारी मात्रा में विदेशी शराब बनाने का कच्चा माल और विभिन्न प्रसिद्ध ब्रांडों की नकली शराब बरामद की गई।
इस छापेमारी को लेकर अधिकारियों ने बताया कि, काफी समय से इस मामले पर नजर रखी जा रही थी, आज इसकी पुष्टि होने के बाद ही छापेमारी की गई। शुरुआती पूछताछ में गिरफ्तार तीनों लोगों ने बताया कि, वे बिहार से आए थे और यह कारोबार चल रहे थे चला रहे थे। वहीं आबकारी विभाग के अधिकारी इस मामले की छानबीन कर रहे हैं ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)