January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
मनोरंजन लाइफस्टाइल

कोलकाता में लगा फिल्मी सितारों का मेला!

कोलकाता में फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है. बॉलीवुड के सितारे कोलकाता में अपना तिलिस्म बिखर रहे हैं. जो सितारे आज कोलकाता पहुंचे हैं, उनमें फिल्म स्टार सलमान खान, कमल हसन, अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई नामचीन सितारे हैं. इस समारोह में पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली भी मौजूद है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, फिल्म स्टार सलमान खान, कमल हासन समेत कई फिल्मी सितारों और सौरव गांगुली ने किया.

इस फिल्म फेस्टिवल का थीम सांग अरिजीत सिंह ने गया है. जबकि गीत की परिकल्पना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं की है. कंपोजिंग इंद्रजीत दास गुप्ता की है. फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन नेताजी इंडोर स्टेडियम में किया गया. यह फिल्म उत्सव 12 दिसंबर तक चलेगा. मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता में 23 जगह पर केआईएफएफ की फिल्में दिखाई जाएगी. कुल 23 थिएटर और सिनेमाघर में फिल्में दिखाई जाएंगी.

इस फिल्म फेस्टिवल में 39 देशों की 219 फिल्में दिखाई जाने वाली है. इनमें 169 फीचर फिल्मों के अलावा पुरस्कृत फिल्में, शॉर्ट फिल्म और डॉक्यूमेंट्री भी शामिल है. इस फिल्म फेस्टिवल की सबसे बड़ी विशेषता इसमें नए फिल्म निर्माताओं की फिल्में लगाई गई है. फिल्म फेस्टिवल में स्पेन देश को प्राथमिकता दी गई है. स्पेन की 6 और ऑस्ट्रेलिया की 15 फिल्में दिखाई जाने वाली है.

आज सुबह फिल्म स्टार सलमान खान कोलकाता पहुंचे तो उनको देखने के लिए प्रश॔सकों की काफी भीड़ लग गई. कोलकाता एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. सलमान खान को लेने के लिए स्वयं मंत्री बाबुल सुप्रियो भी मौजूद थे. बाबुल सुप्रियो एक गायक भी है. यह फिल्म फेस्टिवल हर साल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की देखरेख में आयोजित होता है. फिल्म फेस्टिवल में कई फिल्म अभिनेत्रियां भी आई हुई है. इनमें सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल है.

आपको बताते चलें कि हाल ही में फिल्म स्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई है. इसकी खुशी सलमान खान के चेहरे पर दिख रही थी. सलमान खान ने कहा कि यह दिवाली का समय था और विश्व कप चल रहा था. हर किसी की दिलचस्पी विश्व कप में थी. लेकिन इसके बावजूद हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिली मिली है. हम इसके लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं.

पिछले साल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में सुपरस्टार शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, महेश भट्ट ,रानी मुखर्जी इत्यादि फिल्मी सितारे कोलकाता पहुंचे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *