November 5, 2025
Sevoke Road, Siliguri
fake video birth certificate newsupdate sad news SCAM WEST BENGAL westbengal

सिलिगुड़ी में फिर फर्जी प्रमाणपत्र कांड का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार !

Fake certificate scam busted again in Siliguri, five accused arrested!

सिलिगुड़ी में फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र कांड का जाल एक बार फिर बेनकाब हआ है। गुप्तचर विभाग (इंटेलिजेंस ब्रांच) ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।सूचना के आधार पर पुलिस ने चांदमणि इलाके में छापा मारकर देवीडांगा निवासी महेश साहा और राजीव छेत्री को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से छह फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बरामद किए गए।

पूछताछ में दोनों ने अपने अन्य साथियों के नाम का खुलासा किया, जिसके बाद पुलिस ने माटीगाड़ा और गाजोलडोबा के मिलनपल्ली इलाके से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया। इन तीनों के पास से चार और फर्जी प्रमाणपत्र मिले हैं। इसके अलावा आरोपियों के मोबाइल फोन से कई फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्रों की PDF फाइलें भी बरामद की गईं।

गौरतलब है कि इससे पहले 29 अक्टूबर को सेना और गुप्तचर विभाग ने लालन कुमार ओझा को इसी मामले में गिरफ्तार किया था। उसी की पूछताछ के आधार पर पुलिस को इन पांच अन्य आरोपियों तक पहुंच मिली।सभी आरोपियों को आज सिलिगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस जालसाजी गिरोह के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *