पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया शुरू होते ही लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है। इसी के चलते राज्य में आत्महत्या की यह दूसरी घटना सामने आई है। कल पानीहाटी में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी, और आज कोचबिहार में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
घटना की जानकारी देते हुए TMC के कूचबिहार जिला प्रवक्ता पार्थ प्रतिम राय ने बताया कि व्यक्ति ने मानसिक दबाव और डर के कारण यह कदम उठाया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है।
राज्य प्रशासन ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

