जैसे ही दुर्गा पूजा का माहौल बनता है, वैसे ही माँ दुर्गा की मूर्तियों के साथ फोटो और वीडियो लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। सिलीगुड़ी के कुमारटुली में भी यही नज़ारा देखा जा रहा है, लेकिन इस भीड़भाड़ से परेशान हो उठे हैं वहाँ के मूर्ति कलाकार।
स्थानीय कलाकारों का कहना है कि बार-बार मना करने के बावजूद फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर लोग बिना इजाजत उनके वर्कशॉप में घुस जाते हैं। इससे उनके काम में न सिर्फ बाधा आती है, बल्कि कई बार तैयार की गई मूर्तियों को भी नुकसान होता है, जिसे सुधारने में उन्हें अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है।
इन्हीं परेशानियों से बचने के लिए सिलीगुड़ी कुमारटुली के एक मृৎशिल्पी नीलू पाल ने अपने वर्कशॉप में एक बोर्ड लगा दिया है, जिसमें लिखा है:
🔹 फोटो (20-30 मिनट): ₹100
🔹 वीडियो शूटिंग: ₹500
नीलू पाल के इस कदम को देखते हुए अन्य कलाकारों ने भी कहा है कि अगर यह भीड़ और नुकसान कम नहीं हुआ, तो वे भी इसी तरह की व्यवस्था अपनाएंगे।