July 25, 2025
Sevoke Road, Siliguri
जुर्म उत्तर बंगाल सिलीगुड़ी

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर सीमांत मुख्यालय, SSB सिलीगुड़ी में सम्मान समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम

सिलीगुड़ी: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में 01 जुलाई 2025 को सशस्त्र सीमा बल, सीमान्त मुख्यालय, सिलीगुड़ी में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक महानिरीक्षक श्री ए.के.सी. सिंह ने की। यह आयोजन चिकित्सकों के अथक योगदान, सेवा और समर्पण को सम्मानित करने हेतु समर्पित रहा।
इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी यूनिटी विंग्स की अध्यक्षा श्रीमती प्रीति मित्तल, सचिव श्रीमती आर. बिंदु अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती जया पेरीवाल के साथ-साथ सिलीगुड़ी मॉडल हाई स्कूल के प्राचार्य डॉ. एस.एस. अग्रवाल एवं उनकी टीम तथा सशस्त्र सीमा बल के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं बल सदस्य उपस्थित रहें।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक स्वागत के साथ हुई, जिसके पश्चात डॉ. त्रिलोक चंद, उपमहानिरीक्षक (चिकित्सा), ने डॉक्टर्स डे पर एक प्रेरणादायक भाषण दिया। इस अवसर पर लायंस क्लब द्वारा डॉ. त्रिलोक चंद, डॉ. संजय चौधरी (कमांडेंट, 41वीं वाहिनी) एवं डॉ. किरण कुमार बोरा (द्वितीय कमान अधिकारी, 08वीं वाहिनी) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
समारोह के अंत में कार्यवाहक महानिरीक्षक श्री ए.के.सी. सिंह ने लायंस क्लब के सभी सदस्यों का इस पुनीत अवसर पर सहयोग एवं उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। यह आयोजन चिकित्सकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक भावनात्मक व सराहनीय प्रयास रहा।
कार्यक्रम के उपरांत लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी यूनिटी विंग्स एवं सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 40 पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल की ओर से उप महानिरीक्षक श्री अशोक ठाकुर, कमांडेंट श्री अशोक बिश्वास, कमांडेंट (संचार) श्री दिवाकर भट्ट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित हुए ।
यह संयुक्त आयोजन समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण एवं चिकित्सकों के सम्मान की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *