देखा जाए तो इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क हादसों में काफी इजाफा हुआ है और आए दिन ही सड़क दुर्घटना के मामले सामने आते रहते हैं | एक ओर जहां लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी क्षेत्र में लगातार भूस्खलन हो रहे है, तो वही सड़क दुर्घटना का भी भय बना हुआ है | बता दे कि, अंबिओक चाय बागान संलग्न इलाके में सड़क दुर्घटना से हड़कंप मच गया | सेना के वाहन और एक सिक्किम नंबर की गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर होगी, जिसमें सिक्किम नंबर की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई | इस दुर्घटना के बाद आस-पास के क्षेत्र के लोग इकट्ठा हुए, उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया | वही इस दुर्घटना में सिक्किम नंबर के वाहन के चालक को हल्की चोटें आई हैं, तो वही वाहन में सवार अन्य लोग घायल हो गए हैं, सभी को इलाज के लिए गोरुबथान के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया | जब इस हादसे लेकर स्थानीय वासियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, जब यह दुर्घटना घटित हुई तो वे घटनास्थल पर नहीं थे, दुर्घटना की आवाज सुनकर वे घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया | पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है | इस सड़क दुर्घटना में घायलों का नाम अनुप घटाणे,सनम तमांग , बुपेन घाटणे बताया गया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)