March 31, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल दार्जिलिंग मनोरंजन लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी गुलमा में फिल्म शूटिंग, कार्तिक आर्यन के लुक को देख फैंस हुए दीवाने

‘जंगल में मंगल तो सुना था लेकिन जंगल में फिल्म शूटिंग चौकिये मत यह भी हो सकता है’ क्योंकि फिल्मी दुनिया यह वह दुनिया है जहां सब कुछ संभव है और बार बार रीटेक भी मिलता है | एक अभिनेता कई किरदारों को निभाते हैं और फिल्म को बनाने में एक निर्माता का बहुत बड़ा योगदान होता है | अनुराग बसु यह वो नाम है जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों से लोगों का मनोरंजन तो किया है साथ ही मार्गदर्शन भी करने की कोशिश की है | वहीं फिल्म निर्माता अनुराग बसु की पहली पसंद दार्जिलिंग व पहाड़ी क्षेत्र है | इन दिनों वे डुआर्स के चाय बागानों व जंगलों में आशिक 3 फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है, लेकिन आज सिलीगुड़ी संलग्न इलाके में जब फिल्म की टीम शूटिंग के लिए पहुंची तो लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला |

कार्तिक आर्यन की एक झलक पाने के लिए युवा पीढ़ी बेताब देखी, आकर्षित कद-गाठी और जबरदस्त हेयर स्टाइल से कार्तिक आर्यन इस फिल्म में अपनी जलवे बिखरने वाले हैं | वहीं अभिनेत्री श्रीलीला भी किसी से कम नहीं,सुंदर चेहरे और मासूम मुस्कान वो न जाने कितनों को इस फिल्म से घायल करने वाली है | अनुराग बसु भी इस फिल्म में व्यस्त है, हर छोटी से छोटी चीजों में वह नजर रखते दिखे | इतने व्यस्त होने के बावजूद खबर समय के प्रतिनिधि के लिए उन्होंने समय निकाला और अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया,उन्हें यहां आना काफी अच्छा लगता है, यह स्थान उन्हें काफी प्रभावित करता है, इसलिए बार-बार वे यहां फिल्म की शूटिंग करते हैं, इससे पहले वह जग्गा-जासूस और बर्फी जैसी फिल्मों की शूटिंग यहां कर चुके हैं, साथ ही उन्होंने इस फिल्म के नाम को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि,अभी तक फिल्म का नाम निर्धारित नहीं किया गया है | लेकिन बता दे कि, लोग इस फिल्म को आशिकी 3 के नाम से संबोधित कर रहे है |

अब फिल्म का नाम जो भी हो यह तो बाद में तय होगा, लोगों को फिल्म के नाम से ज्यादा फिल्म की शूटिंग में दिलचस्बी दिखी, उस क्षेत्र के लोग आते जाते फिल्म से जुड़े लोगों को घूर-घूर कर देख रहे थे, क्योंकि अभी तक शायद सिलीगुड़ी वासियों ने पर्दे पर ही फिल्म अभिनेता और निर्माता को देखा था, लेकिन साक्षात रूप से इन लोगों को देखकर वे भी गदगद हो गए | अब देखना यह है कि,अनुराग बसु का किया गया यह प्रयोग कितना कारगर साबित होता है, क्या वह बर्फी के हिट को दोबारा दोहरा पाएंगे या नहीं इसको लेकर लोगों में जिज्ञासा बनी हुई है | फिलहाल तो फिल्म की शूटिंग देख कर ही क्षेत्र के लोग खुश हो रहे है क्योंकि फिल्म तो लोग हर शुक्रवार को ही पर्दे पर देखते है लेकिन फिल्म की शूटिंग देखना यह भी एक रोमांचक अनुभव है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *