सिलीगुड़ी: चंपासारी देवीडांगा इलाके में दो युवकों ने दिखाई दादागिरी रुपए न मिलने पर वाहन का शीशा तोड़ दिया | जानकारी अनुसार बुधवार की सुबह एक पिकअप वैन देवीडांगा से चंपासारी की ओर आ रही थी | उस दौरान एक बाइक में दो युवक आए पिकअप को रोका,उसके बाद दोनों युवक बाइक से उतर गए और पिकअप के चालक से रुपए की मांग करने लगे, जब चालक ने रुपए देने से इनकार कर दिया, तब युवकों ने पिकअप वैन का लुकिंग ग्लास तोड़ दिया, दूसरी ओर सुबह का समय था और उस दौरान सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत प्रधान नगर थाने की पुलिस उस क्षेत्र में गश्त लगा रही थी, जैसे ही मामला उनके संज्ञान में आया वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और रंगे हाथों दोनों युवकों को पकड़ लिया | वहीं पिकअप वैन के चालक ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की, गिरफ्तार आरोपियों के नाम शेखर झा और जितेन प्रसाद बताया गया है, आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)