एक पिता ने अपने इकलौते बेटे की निर्मम हत्या कर दी और शौचालय के पुराने टंकी में शव को दफना दिया | यह सनसनीखेज घटना कर्सियांग दूधिया स्थित फुलेटी इलाके में सोमवार तीन से चार बजे के बीच घटित हुई | वहीं आरोपी पिता का नाम गोपाल राय बताया गया है | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत 23 वर्षीय रोहन राय मोबाइल गेमिंग में बुरी तरह फंस चुका था और वही जानकारी यह भी मिली है कि, रोहन को शराब की लत भी थी, जिसके कारण आए दिन परिवार में कलह का माहौल बन जाता था | वही शराब की लत के कारण रोहन राय को नशा मुक्ति केंद्र में भी रखा गया था और कुछ दिनों पहले ही वह वापस आया था, लेकिन नशा मुक्ति केंद्र में रहने के बावजूद भी रोहन राय अपनी बुरी लतों को छोड़ नहीं पा रहा था | रोहन के पिता गोपाल राय की भी परेशानी कम ना थी, वे एक मजदुर थे, लेकिन शारीरिक कमजोरी के कारण ठीक से काम नहीं कर पाते थे और उनकी पत्नी भी बीमार थी | घर की बुरी हालातो को जान कर भी रोहन मोबाइल गेमिंग में डूबा रहता था और शराब के नशे में घर आकर माता-पिता पर अत्याचार करता था |
अपने बेटे के इन्हीं बुरी लतों से गोपाल राय परेशान हो चुके थे | स्थानीय लोगों ने भी आशंका जताई कि, शायद इसी वजह से उसके पिता ने उसकी हत्या कर दी और शौचालय के पुराने टंकी में दफना दिया, जैसे ही परिवार के अन्य लोगों को संदेह हुआ उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी और घटनास्थल पर पहुंची | एसडीपीओ, मजिस्ट्रेट और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में पुलिस ने टंकी में दफनाएं गए शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | वही जानकारी मिल है कि, पुलिस ने बेटे की हत्या के आरोप में गोपाल राय को गिरफ्तार कर लिया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)