राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट के कड़े रुख के बाद अब पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। एक के बाद एक अवैध रूप से बालू-पत्थर ले जा रहे ट्रक पकड़े जा रहे हैं।
हाल ही में उत्तर बंगाल दौरे के दौरान नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने उत्तर बंगाल की नदियों से बालू-पत्थर के अवैध कारोबार को लेकर सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला था। वहीं, दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने माटीगाड़ा के बालासन नदी क्षेत्र का दौरा कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई थी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर बालू-पत्थर का अवैध धंधा बंद नहीं हुआ तो वे सड़क पर उतरेंगे और जरूरत पड़ने पर बालू-पत्थर से लदे वाहनों में आग भी लगा देंगे।
इसके बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस सक्रिय हो गई। सांसद की चेतावनी के बाद डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की पुलिस ने अभियान चलाकर कई अवैध बालू-पत्थर ढोने वाले वाहनों को पकड़ा। वहीं गुरुवार को न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने भी अवैध बालू परिवहन के आरोप में वाहन जब्त किए।
इसके 24 घंटे के भीतर ही माटीगाड़ा थाना पुलिस ने फिर सख्त अभियान चलाया। गुरुवार से शुक्रवार तक लगातार चले अभियान में बालू-पत्थर से लदे कुल 7 ट्रक और डंपर जब्त किए गए। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 3 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रीतम माझी, दीपक माझी, नवद्वीप बर्मन और चिरंजीत दास हैं। सभी आरोपी वाहन चालक बताए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये ट्रक अवैध रूप से बालासन नदी से बालू-पत्थर का परिवहन कर रहे थे। तलाशी के दौरान चालक किसी भी तरह के राजस्व या वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके, जिसके बाद ट्रकों को जब्त कर चालकों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। माटीगाड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

