December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

सिलीगुड़ी उत्तरेर दिशारी कम्युनिटी किचन द्वारा भोजन वितरण की पहल !

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी उत्तरेर दिशारी कम्युनिटी किचन ने आज सिलीगुड़ी सदर अस्पताल में जरूरतमंदों को भोजन परोसा | अस्पताल अधीक्षक डॉ चंदन घोष, तनुश्री दास और प्रख्यात डॉ. कौशिक डॉ. प्रतिम पाल ने इस सामुदायिक रसोई की शुरुआत की, पहले दिन लगभग 150 लोगों को भोजन परोसा गया | सिलीगुड़ी सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. तनुश्री दास ने आज उत्तरा दिशारी की इस पहल की सराहना की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *