पहाड़ों की हसीन वादियों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उचित अवसर न मिलने के कारण अक्सर पहाड़ की प्रतिभाएं लोगों के सामने नहीं आ पाती, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपनी मंजिल को पाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं और वह इस प्रयास में सफल भी हो जाते हैं | हम बात कर रहे हैं एक ऐसी प्रतिभा की जिन्होंने अवसरों की कमी होने के बावजूद कार्सियांग का नाम देश भर में रोशन कर दिया | फुटबॉल खिलाड़ी चिराग भुजेल वह नाम है, जो इन दोनों युवाओं के जुबान पर बना हुआ है | देखा जाए तो कार्सियांग एक छोटा सा क्षेत्र है, लेकिन इस छोटे से क्षेत्र से निकलकर चिराग ने सिर्फ अपने माता-पिता का ही नहीं बल्कि पूरे पहाड़ का नाम रोशन कर दिया है | बचपन से ही चिराग खेल के प्रति काफी रुचि रखते थे, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, उनके पिता फुटबॉल खिलाड़ी हैं और उनके पहले गुरु भी उनके पिता ही है, उन्होंने चिराग को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया | चिराग ने अपने पिता को अपना पहला कोच बताया,उन्होंने कहा कि उनको इस मुकाम तक पहुंचने में उनके पिता ने बहुत मेहनत की है | आज उनके पिता की मेहनत रंग ला चुकी है | बता दे कि, चिराग भुजेल ने हाल ही में आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में स्थान हासिल करते हुए, राजस्थान यूनाइटेड एफसी के साथ तीन साल का महत्वपूर्ण अनुबंध किया है। चिराग इंडियन सुपर लीग सहित प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंटों में खेलना चाहते है | चिराग खेल के साथ अपनी शिक्षा पर भी ध्यान दे रहे है | चिराग के इस उपलब्धि से पहाड़ की और भी नए प्रतिभाओं को प्रेरणा मिल रही है |
Football
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
फुटबॉल खिलाड़ी चिराग भुजेल ने पुरे देश में कार्सियांग का नाम किया रोशन !
- by Gayatri Yadav
- September 11, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1488 Views
- 2 years ago

Share This Post:
Related Post
mamata banerjee, good news, newsupdate, Politics, TMC, WEST BENGAL, westbengal
जब तक जिंदा हूं किसी को वोटिंग अधिकार नहीं
August 29, 2025
incident, Accident, Maynaguri, sad news, shocking, WEST BENGAL, westbengal
मयनागुड़ी का दिल दहला देने वाला कांडः सनकी कातिल!
August 23, 2025