7 मई को विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत बीएसएफ किशनगंज सेक्टर के सतर्क जवानों ने उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के सीमावर्ती क्षेत्र में भारत से बांग्लादेश में तस्करी कर रहे 03 बांग्लादेशी तस्करों और 01 भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया । उनके नाम
30 वर्षीय तारिकुल इस्लाम,30 वर्षीय हमीदुल और 23 वर्षीय शमीम बांग्लादेश निवासी और 45 वर्षीय समसुल राजा उत्तर दिनाजपुर के निवासी बताए गए है |
तलाशी लेने पर उनके कब्जे से प्रतिबंधित टैबलेट बरामद किए गए। इसके अलावा, आगे की जांच के लिए एनसीबी टीम सिलीगुड़ी को सौंप दिया गया है ।
एक अन्य मामले में, उसी दिन, बीएसएफ सेक्टर रायगंज के सतर्क जवानों ने पीएस-हिल्ली, दक्षिण दिनाजपुर (डब्ल्यूबी) के सीमावर्ती क्षेत्र से एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा। उसे अंतरराष्ट्रीय सीमा को अवैध रूप से पार करने का प्रयास करते समय पकड़ा गया। उसकी पहचान 30 सुजन घोष बांग्लादेश के रूप में किया गया है।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से भारतीय 2 सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड बरामद किया गया है । इसके बाद उस आगे की जांच के लिए दक्षिण दिनाजपुर जिले के पीएस-हिली को सौंप दिया गया। बीएसएफ भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ और तस्करी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)