October 10, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Accident incident newsupdate sad news

सड़क दुर्घटना में चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त, चालक घायल !

four-wheeler-damaged-in-road-accident-driver-injured

सिलीगुड़ी: शहर के बर्दवान रोड पर एक भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई, जिसमें एक चार पहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद इलाके में कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बर्दवान रोड पर जलपाई मोड़ की दिशा में जा रही एक डाक पार्सल गाड़ी को पीछे से तेज रफ्तार में आ रही चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार पहिया वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, जबकि पार्सल गाड़ी का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।

इस दुर्घटना में चार पहिया वाहन का चालक घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उसका उपचार जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ट्रैफिक टीम मौके पर पहुँची और सड़क पर बाधित यातायात को नियंत्रित कर सामान्य किया।

पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *