सिलीगुड़ी: 28 तारीख को सिलीगुड़ी के विधान मार्केट में भयावह अग्निकांड की घटना घटित हुई थी, जिसमें लगभग 22 दुकान क्षतिग्रस्त हुए थे | वही उसके दूसरे दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी दौरे पर पहुंची थी, उन्होंने विधान मार्केट अग्निकांड में क्षतिग्रस्त हुए दुकानदारों को सहयोग करने की घोषणा करते हुए कहा था कि, जो दुकान बुरी तरह जल गई है उन्हें एक लाख का सहयोग किया जाएगा और वही जो दुकानें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं 50 हजार दिया जाएगा, इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मेयर गौतम देब को निर्देश दिया था कि, जिन दुकानदारों की स्थिति आर्थिक रूप से ठीक नहीं है उन दुकानों को फिर से बना दिया जाए | वही मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद दो दिन के अंदर शहर के मेयर गौतम देब ने प्रभावित व्यापारियों के हाथों में चेक सौंप दिया और उन्होंने उसी दिन जानकारी देते हुए कहा कि, मेयर रिलीफ फंड से भी इन दुकानदारों को सहयोग करेंगे और अपने वादे के अनुसार मेयर ने छानबीन के बाद आज जो दुकानदार आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं और जिनके दुकान बुरी तरह जल गई है, उन्हें 50 हजार और जो दुकानें आंशिक आशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए थे उन्हें 15 हजार कर दिया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)